शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार पाहिवाल के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि नितिन, अक्षय, रोहित व दीपांशु पानीपत रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के निकट अपनी ड्यूटी के अनुसार सफाई कार्य कर रहे थे। तभी अभद्रता व मारपीट की गई।