नवभारती सेवा न्यास की ओर से गिरते भूजल स्तर और सूखे की समस्या से निपटने के लिए 19 सितंबर को प्रखंड के 101 स्थानों पर श्री सीताराम नाम संकीर्तन महायज्ञ (अष्टयाम) आयोजित होगा।संस्था ने प्रखंड की सभी 27 पंचायतों का दौरा कर स्थलों का चयन किया है। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण और वृक्षारोपन अभियान भी चलाया जाएगा