कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पंचायत विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत और स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन ठीक ढंग से किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव दूर किया जाए।