जांजगीर चांपा के बम्हनीडीह क्षेत्र में राखड़ की अवैध डंपिंग को लेकर चांपा SDM सुमित बघेल ने 3 ट्रेलर वाहन को जब्त किया है। चाम्पा SDM सुमित बघेल ने बताया कि वे बम्हनीडीह क्षेत्र में निरीक्षण के लिए गए थे, तब देखा कि राखड़ की अवैध तरीके से डंपिंग की जा रही थी. राखड़ की डंपिंग से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी. इसे लेकर उन्होंने राखड़ की डंपिंग करने।