शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के सिमलार गांव के रहने वाले भरत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गाय का बछड़ा भगाने को लेकर उनका झगड़ा गांव के ही नीलम यादव से हो गया था। जहां आधा दर्जन के करीब लोगों ने मिलकर उनके परिवार के 5 लोगों के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।