रायगढ़: छातामुड़ा निवासी पूर्णिमा साहू ने कोतरा रोड थाने में अवैध कब्जा, धोखाधड़ी और संपत्ति क्षति की शिकायत दर्ज कराई है। पूर्णिमा ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पहले लखन ठाकुर से 1,75,000 रुपये में कलमी ग्राम की बंजर भूमि खरीदी थी। सौदा सुशील साहू के माध्यम से हुआ था। लखन ने दावा किया था कि भूमि वैध और उनके कब्जे में है। लेकिन 21 जनवरी 2021 को चुनीलाल चौहान