चनपटिया। रेल ठहराव संघर्ष समिति चनपटिया की ओर से 14 सितंबर 2025 को एक भव्य विजय जुलूस निकाला जाएगा। यह जानकारी शनिवार की शाम करीब पांच बजे समिति के पदाधिकारियों ने दी। जुलूस सुबह 10 बजे आर्य समाज मंदिर चौक से प्रारंभ होकर चनपटिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगा।कार्यक्रम के तहत चनपटिया स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को हरा सिग्नल दिखाकर रवाना किया जाएगा।