दारानगर के रैदासपुर में रविवार को कृष्णा राम के मिट्टी का मकान गिरने से उन्हीं का बंधी तीन बकरी दब गई जिसमें दो की मौत हो गई तथा एक का कमर टूट गया जिसमें वह बुरी तरह घायल है। वही मकान में रखी एक बाईक भी दब कर छतीग्रस्त हो गया है। घटना के बारे में बताया गया कि क्षेत्र में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते मिट्टी और खपड़ैल मकान ध्वस्त हो