कनावनी पुस्ता रोड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे एक युवक इसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक सड़क पर गिर पड़ा और एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई।