उन्नाव जनपद में नए बाईपास रोड का दोस्ती नगर से शारदा इंडस्ट्री कट दही चौकी तक उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया है साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को लेकर चेकिंग की है, इस दौरान उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह और एएसपी अखिलेश सिंह उत्तरी ने वाहन चालकों को कड़े निर्देश दिए हैं और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी है