बामदह पंचायत अंतर्गत नावाडीह मौजा स्थित खाता 65 खेसरा 1119 कुल रकवा एक एकड़ सवा बारह डिसमिल जमीन ज़ो गैर मज़रुआ खास खाते का अंश है।। इस तरह की जमीन की खरीद बिक्री एवं राजस्व रसीद कटना वर्ष 2019 से बंद है। जिसे चकाई के अंचलधिकारी द्वारा राजनेता के प्रभाव में आकर उक्त जमीन का दाखिल ख़ारिज कर दिया, ज़ो सरासर नाजायज है,शुक्रवार को दो बजे उक्त बाते कही गयी।