बिनवा टैक्सी यूनियन पपरोला में रविवार को आल हिमाचल टैक्सी यूनियन सर्व सम्मान का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रदेश में दे रहे उत्कृष्ट सेवाओं के टैक्सी चालकों,पुलिस प्रशासन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में NSG कमांडर मशहूर चित्रकार कमल कुमार ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की जानकारी साहिल ने रविवार को 5बजै दी।