मूंडवा उपखंड के मूंडियाड गांव में गणेश जी महाराज का मेला भरा गया दो दिवसीय इस कार्यक्रम में रविवार रात्रि में लोग यहां पैदल पहुंचते हैं एवं रात्रि में एवं सोमवार दिन में यहां दर्शन कर भगवान को धोक लगाई जाती है मेले को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक तैयारी भी होती है तो वही अस्थाई दुकानें भी सजाई जाती है