सनी समस्तीपुर जिला वकील संघ के चुनाव पर्यवेक्षक वरीय अधिवक्ता बिंदेश्वर प्रसाद सिंह रविवार 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जिला वकील संघ का चुनाव देर रातशांतिपुर माहौल में संपन्न करा लिया गया। गौरी शंकर मिश्रा अध्यक्ष एवं पुरुषोत्तम सिंह तीसरी बार महासचिव चुने गए।