प्रखंड क्षेत्र श्रीनगर में चांद की पूजा का पर्व चौठचंद्र पर्व मंगलवार को 6:30 बजे मनाया गया। इस दौरान लोगों ने चांद की पूजा बड़े धूमधाम व आस्था के साथ की। पर्व को लेकर हर आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखा गया। सारे पर्वों की तरह चौरचन में भी प्रकृति व शांति के देवता चांद की पूजा की गई। मिथिलांचल में गणेश चतुर्थी के दिन इस पर्व को मनाया जाता है।