हाटा तहसील के सुकरौली ब्लाक के गांव बलुआ रामपुर श्रीपाल में स्थित समिति पर किसानों को वितरण करने के लिए 200 बोरी खाद आई हुई है, यहां यूरिया खाद वितरण की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह 08 बजे से ही पहुँचकर लाइन लगा खड़े हो गये है। बताया जा रहा कि जो भी किसान आ रहा वह लाइन में लग जा रहा। किसानों की संख्या 400 सौ से ऊपर पहुँच गयी है।