परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबेला पंचायत के जागृति टोला में मंगलवार संध्या खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन घर जलने की सूचना मिली है। घटनाक्रम की पुष्टि मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने किया है।पीड़ित बिरल मंडल की पत्नी मुन्नी देवी ने कहा कि आधा दर्जन लोगों के घर आगजनी की घटना का शिकार हो गए।