नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों ओर से 6 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज बुधवार को 3 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था।घटना में एक पक्ष से दो लोग और दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं। पहले पक्ष से लालू दास और इसकी मां मनकी दास घायल है।वहीं दूसरे पक्ष से बुचन दास, विक्की दास, बिल्लू दास और नीतू दास शामिल है।