केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे। शाम करीब 04 बजे मीडिया से बात-चीत में उन्होंने धराली, थराली, पिथौरागढ़ और चम्पावत में आई आपदा पर दुख व्यक्त किया। टम्टा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रदेश की सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित जिलों में शीघ्र आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।