गांव मनौटा में बीते दिनों प्रधान के बेटे ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के झंडे का अपमान किया था जिसको लेकर जाटव समाज आक्रोशित हो गया था। मामले में हसनपुर कोतवाली गेट पर भी जाटव समाज के लोगों ने कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके संबंध में आज सोमवार की शाम करीब 4:00 गांव के सर्व समाज के लोगों की एक पंचायत हुई हैं।