रायसेन जिले के बरेली में कचरा वाहन में नवजात मिली है। शुक्रवार सुबह वाहन के हेल्पर को गाड़ी के अंदर से बच्चे के. रोने की आवाज सुनाई दी। उसने ड्राइवर को बताया। गाड़ी रोककर देखा तो कचरे के बीच बच्ची दिखी। नवजात को बरेली सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल बच्ची की सेहत स्थिर है।