कोटा पुलिस स्कूटी से शराब परिवहन करने की सूचना पर ग्राम खरगहना पथर्रा मोड मेंन रोड के पास रेड कार्यवाही किया जहां स्कूटी से शराब परिवहन करते आरोपी राहुल लोनिया निवासी घुटकू थाना कोनी तथा दीपक लोनिया निवासी नवरंगपुर थाना लोरमी हाल मुकाम घुटकू के संयुक्त कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब जप्तकर दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा