लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र में शारदा नदी का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां आज गुरुवार को ग्रंट नंबर 12 गांव में तीन और घर नदी के आगोश में समा गए। रूपरानी, बलराम और जसपाल के घर नदी की भेंट चढ़ गए। अब तक कुल 16 घर पूरी तरह शारदा में विलीन हो चुके हैं।