भभुआ लिच्छवी भवन से बिहार अनुसूचिय कर्मचारी संघ के लोगों ने धरना देने पटना जा रहे हैं। आज सोमवार को 11 बजे संघ के सचिव आरिफ सलीम ने बताया कि एक बस में करीब 30 लोग कैमूर से और चार छोटे वाहन के साथ सभी लोग पटना बिहार सरकार के समछ अपने 10 सूत्री मांगों के लिए समर्थन में धरना देने के लिए जा रहे हैं। पिछले 17 दिनों से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं।