पूर्व में सत्ताईस अगस्त को हुई छापेमारी के बाद वन विभाग ने शनिवार, छह सितंबर को फिर बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर कुनकुरी के गिरालडीह निवासी निर्मल सिंह के घर पर छापा मारकर शीशम, गमहार, सागौन और साल की लकड़ी के चिरान के साथ फर्नीचर बनाने में उपयोग होने वाले औजार और मशीनें जब्त की गईं। रविवार की शाम पांच बजे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी के