आज बुधवार को करीब 5:00 बजे कोर्ट मेनेजर सरफराज आलम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना हाई कोर्ट के पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी 25 सितंबर को मधुबनी आगमन है। जिसके तहत व्यवहार न्यायालय मधुबनी में लॉयर्स हॉल एवं ई सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बेनीपट्टी अनुमंडल न्यायालय परिसर में कोर्ट भवन लॉयर्स हाल एवं ई सेवा केंद्र एवं झंझारपुर अनुमंडल न्यायालय।