निवास थाना अंतर्गत निवास से मंडला मार्ग ये निवास ग्रामीण बैंक के पास तेज रफ्तार से कार मील के पत्थर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया है कार में 4 युवक सवार थे जिसमे से 2 लोग घायल हैं,वही 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही एक युवक सुरक्षित हैं घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।