जिले के कटघोरा वनमण्डल में हाथी समस्या कम होने की बजाय और भी बढ़ता जा रहा है, जहां वन विभाग एवं क्षेत्र के ग्रामीण पहले से मौजूद 52 हाथियों के उत्पात से थर्राए हुए है। वहीं सूरजपुर क्षेत्र से 12 हाथियों का दल और पहुंच गया है। बीती रात पहुंचे इस दल ने 2 शावक, 1 नर तथा 9 मादा हाथी शामिल है। हाथियों के दल को ड्यूजन के केंदई रेंज के मदनपुर सर्किल के पुटा जंगल के