बता दे शुक्रवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्यूरिस्ट विलेज से रवाना होने से पूर्व उनसे मिलने के लिए सैंकड़ों नेता और जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे। इसी क्रम में बदरवास नगर परिषद के उपाध्यक्ष भोले यादव व जिला पंचायत सदस्य अवधेश बेड़िया भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। दोनों ही जनप्रतिनिधि रस्से की बेरिकेडिंग के बाहर खड़े हुए थे।