पौड़ी जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जानकारी के अनुसार 31 मोटरमार्गों पर यातायात बंद हो चुका है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी टूट गई है और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अलकनंदा नदी का जलस्तर 534.40 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के बेहद करीब है।