एडवोकेट दयानंद सिंह ने कोतवाली सितारगंज में अपने समर्थकों के साथ मिलकर दी तहरीर। वहीं एडवोकेट दयानंद ने बताया कि कुछ बातों को लेकर हमारा आपस में मतभेद चल रहा है।यह विवाद ज्यादा ना बड़े इसलिए हमने कोतवाली सितारगंज में तहरीर दी है।जिससे कि विवाद खत्म हो सके।