शोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी विडियो वायरल हो रहा है।यह सीसीटीवी वीडियो प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) हास्पिटल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का बताया जा रहा है।जहां पर एक युवक घुसकर कर डॉक्टर की मुहर चुरा ली। यह ओपीडी डॉ. केके मिश्रा की है। जब वह ऑपरेशन थियेटर में थे तब एक युवक डॉक्टर की OPD में घुसता है और उनके ड्रावर से उनकी मुहर चुरा ले जाता है।