संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 350 करोड़ रुपए के कपास बीमा क्लेम 2023 की मांग को लेकर उपमंडल कार्यालय लोहारू में जारी अनिश्चितकालीन महापड़ाव 50वें दिन में प्रवेश कर गया। महापड़ाव की संयुक्त अध्यक्षता श्री मंदरुप यादव नूनसर, मेवा सिंह आर्य भूंगला, राम सिंह शेखावत, नंदलाल दहिया गिगनाऊ, अमर सिंह फरटिया ने की ।