जावर थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी मेवातियान गांव में गुरुवार रात्रि को पति की साड़ी से गला घोटकर हत्या करने के मामले में पत्नी रेखा बाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया।न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। मृतक हरकचंद लोधा मध्य प्रदेश के बैतूल क्षेत्र के मोरखा का गांव निवासी रेखा से 5 माह पुर्व ही शादी कर लाया था।पति शराब के नशे घर आकर झगडा कर रहा था।इसपर हाथपैर बांध मारा।