थाना पाटी पुलिस की बड़ी सफलता – 3 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार* थाना पाटी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी मुकेश पिता नानसिंह बारेली, निवासी – देरवालिया को आज थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा पाटी बाजार से गिरफ्तार किया गया।