मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने नगर पंचायत और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर पंचायत के कई वार्डों और मुख्य बाजारों में जलजमाव की स्थिति है। इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली पूरी तरह डूबी हुई है, जिससे लोगों को दूसरे संकरे और कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।