जनपद के महोली इलाके में लगातार बाघ के हमले से दो लोगों की मौत होने के बाद ग्रामीणों में दहसत का माहौल है। दो लोगों की मौत हो जाने के बाद भी बाघ ना पकडे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश भी है। ऐसे में वन विभाग सक्रियता दिखाते हुए बाघ की निगरानी के लिए ड्रोन को भी इलाके में उड़ा रहा है और बाघ की लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।