जल शक्ति विभाग नादौन की 40 पेज जल योजनाएं ठप्प हो गई है। लगातार चल रही बारिश की वजह से कुनाह तथा मानखड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण के जल योजनाएं प्रभावित हुई है। नुकसान का आकलन जलस्तर कम होने के बाद किया जाएगा। नुकसान का आंकड़ा काफी अधिक सामने आ सकता है।