उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार शनिवार को 2 बजे जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गुलाम समदानी ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को डीसी ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रथ लाभुकों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अयोग्य लाभार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत जागरूक करेंगे।।