भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी ट्रेन नंबर 19711/12 के कोच एम/2 के बाथरूम से कुछ खटकने की आवाज आई। जैसे ही अधिकारी अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि एक युवक टोटी निकालने में जुटा था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम दिनेश अहिरवार (30) निवासी भोपाल बताया। तलाशी में उसकी जेब से दो टोटियां बरामद हुईं। आरोपी का कहना है कि पैसे नहीं होने के कारण वो चोरी करके इसे बेचने की