ग्राम कनकी में इस वर्ष होने वाला दशहरा चल समारोह भव्यता और आस्था का अनोखा संगम बनने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी चल समारोह में ग्रामवासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहेंगे घनश्याम महाराज। इस वर्ष घनश्याम महाराज लगातार तीसरी बार हनुमान जी का चोला धारण करेंगे। गुरुवार को शाम करीब 5 बजे बताया गया कि चल समारोह का मुख्य आकर्षण इस बार लाया मुकुट होगा।