अंतागढ़ से कोंडागांव तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।इसके चलते आए दिन गाड़ियां फस जा रहा हैं।इसे लेकर कोंडागांव से नारायणपुर तक बस संचालक बंद कर दिया गया था।इसके बाद आज बुधवार से नारायणपुर से भानुप्रतापपुर तक का भी बस संचालन से बंद कर दिया गया है।संचालको काकहना है की मार्ग खराब होने के चलते चालक परिचालक समेत यात्रीगण भारी परेशान रहते हैं।