गजरौला थाना क्षेत्र स्थित तिगरी गंगा धाम में एक परिवार को बड़ा सदमा लगा। मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में नहाने गए तीन सगे भाई लापता हो गए। मजदूर रामपाल अपने परिवार के साथ बुधवार दोपहर को अपने पोते विनायक का मुंडन संस्कार कराने आए थे। उनके तीनों बेटे - 25 वर्षीय ओंकार, 23 वर्षीय बंटी और 18 वर्षीय अनुज दोपहर ढाई बजे गंगा में नहाने गए।