रायपुर के आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को शिवरीनारायण के शबरी सेतू के पास पुलिस ने रोक दिया। इससे मितानिनों में जमकर नाराजगी देखी गई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मितानिनों को रोकने चाम्पा स्टेशन में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मितानिनों का कहना है कि सरकार, दबावपूर्वक रोक रही है, यह गलत है। मितानिन, झुकने वाली नहीं है।