कंधई थाना के आसलपुर गांव निवासी रज्जब अली पुत्र लतीफ, शबनम पत्नी रज्जब अली, हामिद पुत्र शबिर की चांदा में रिश्तेदारी है। वही पर वो लोग दाह संस्कर में शामिल होने गए थे। बाइक से तीनों लोग वहां से वापस अपने घर आ रहे थे। अभी वो तरदहा मोड के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने साईड मार दिया। जिससे वो तीनों लोग बाइक सहित गड्ढे में गिर कर गंभीर रुप से