कोक ओवेन एन्ड कोक केमिकल बिभाग के ठेकाकर्मीयों ने जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी के नेतृत्व मे बैर्टी नम्बर-4 से भारी बरसात में भी लगभग 500 की संख्या मे उपस्थित होकर आर्थिक और मानसिक शोषण के खिलाफ जोरदार आक्रोश प्रर्दशन करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय तक जुलूस के साथ पहुंचकर गगनभेदी नारेबाजी किया ।