सोमवार को करीब 11 बजे सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने ग्राम रोहना पहुंचकर रोहना निवासी राजकुमार गिन्यारे के निज निवास पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम मे शामिल हुए इस दौरान विधायक ने राजकुमार गिन्यारे पूर्वजो को श्रद्धांजलि दी। दरसल श्राद्ध कार्यक्रम एक पारंपरिक अनुष्ठान है जिसमे लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए विशेष कर्मकांड और पूजा करते है।