कुशीनगर जिले के वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर शिकंजा कसते हुए लाखों के काले कारोबार का खुलासा किया है। संयुक्त टीम ने गंडक नदी के रास्ते तस्करी की जा रही खैर की लकड़ियां जब्त की हैं। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना पर डीएफओ वरुण सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया व गोपालगढ़ नदी के घाट पर हुई कार्रवाई।