एण्डोरी थाना पुलिस ने बुधवार को लगभग 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया। कि फरियादिया लक्ष्मी तोमर निवासी खनेता ने थाना आकर सूचना दी।कि लल्लू कुशवाहा सूरज कुशवाह निवासी खनेता ने 26 अगस्त को लगभग 3:00 बजे गाली गलौज करते हुए कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी किया की सूचना पर गुरुवार को लगभग 4:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।