धार में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग 750 नल-जल योजनाएं कार्यरत हैं। इनके सुचारू संचालन के लिए पुख़्ता व्यवस्था होना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पंचायतों को सशक्त करते हुए जल कर वसूली सुनिश्चित की जाए।सभी एसडीएम इस दिशा में ठोस कदम उठाएं।